[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की:लिखा- पानी के लिए पड़ोसी परेशान कर रहे थे, कुंए का पानी नहीं ले दे रहे थे, पत्नी – बच्चों से माफी मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की:लिखा- पानी के लिए पड़ोसी परेशान कर रहे थे, कुंए का पानी नहीं ले दे रहे थे, पत्नी – बच्चों से माफी मांगी

सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की:लिखा- पानी के लिए पड़ोसी परेशान कर रहे थे, कुंए का पानी नहीं ले दे रहे थे, पत्नी - बच्चों से माफी मांगी

सूरजगढ़ : झुंझुनूं में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति ने पशुओं के लिए बने टीन-शेड के कमरे में एंगल से रस्सी बांधकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें मृतक ने पड़ोसी युवक समेत करीब 13 लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के घलडू की ढ़ाणी में शुक्रवार की शाम हुई, जहां बलबीर (45) पुत्र लालचंद ने घर में पशुओं के चारे के लिए बनाए गए कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस को मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट।
पुलिस को मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट।

मेरी मौत का जिम्मेदार वीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, हितेश विकास, संदीप, सुनील, प्रदीप, कुलदीप, चाचा श्योचन्द व होशियार सिंह के बेटे व पोते है। इन्होंने मेरे खेत का रास्ता बंद कर दिया है। कुंए की मोटर के तार काट दिए है। लोरिंग मशीन खेत में नहीं जाने दे रहे है।

झुंझुनूं में एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। - Dainik Bhaskar
झुंझुनूं में एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।

मेरी कहीं सुनवाई नहींं हो रही है। विधायक भी इनके पक्ष में है। मैं पत्नी, बच्चों से इस काम के लिए माफी चाहत हूं। ये सुसाइड नोट सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के घलडू की ढ़ाणी के रहने वाले बलबीर (45) पुत्र लालचंद के पास मिला है। बलबीर ने शुक्रवार शाम को अपने घर में पशुओं के चारे के लिए बनाए गए ढारे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।

थानाधिकारी के नाम एप्लीकेशन मिली

थानाधिकारी ने शव को उतारकर उसकी जेब चेक की तो मृतक की जेब में थानाधिकारी के नाम लिखी दो पेज की ऐप्लिकेशन मिली। इसके अंत में सुसाइड के लिए उकसा रहे लोगों के नाम और कारणों का भी उल्लेख किया है। लिखा है कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार वीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, हितेश विकास, संदीप, सुनील, प्रदीप, कुलदीप, चाचा श्योचन्द व होशियार सिंह के बेटे व पोते है। इन्होंने मेरे खेत का रास्ता बंद कर दिया है। कुंए की मोटर के तार काट दिए है। लोरिंग मशीन खेत में नहीं जाने दे रहे है। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। विधायक भी इनके पक्ष में है। मैं पत्नी, बच्चों से इस काम के लिए माफी चाहता हूं।’

मृतक करता था खेती-बाड़ी

सूरजगढ़ थाना अधिकारी ने बताया- इस संबंध में मृतक के छोटे बेटे आशीष ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें पडोसी वीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, हितेश विकास, संदीप, सुनील, प्रदीप, कुलदीप, चाचा श्योचन्द व होशियार सिंह पर परेशान कर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक बलबीर खेती बाड़ी करता था और उसके तीन बेटे है। इनमें बड़ा बेटा मनीष नेवी में कार्यरत है। छोटा बेटा हरीश ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वहीं सबसे छोटा बेटा आशीष घर पर ही रहता है।

Related Articles