[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना पुलिस का बड़ा खुलासाः डंपर से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना पुलिस का बड़ा खुलासाः डंपर से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

सिंघाना पुलिस का बड़ा खुलासाः डंपर से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

सिंघाना : सिंघाना थाना पुलिस ने चोरी की बढ़ती वारदातों पर सख्त कार्रवाई करते हुए डंपर से बैटरी चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त थार गाड़ी भी जब्त की है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर चोरों के खिलाफ विशेष टीमों का गठन किया गया तथा आरोपियों की तलाश में मुखबीर तंत्र को भी लगाया गया। वहीं 50-60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके सामने आया कि एक थार गाड़ी से वारदात को अंजाम दे रही है। थार गाड़ी सामने आने के बाद थार का पिछा किया गया। जो बहरोड़ में घूमती हुई देखी गई। इसके बाद मुखबीर जरिए बहरोड़ से सूचना मिली की एक संदिग्ध कार घूम रही है। सूचना पर बहरोड़ में दबिश देकर थार गाड़ी को पकड़ा गया। जिसमें मारोली थाना निजामपुरा, महेन्द्रगढ़ निवासी भूपेन्द्र गुर्जर, राहुल गुर्जर व हसनपुर तन नारनौल निवासी नवप्रकाश अहीर को हिरासत में लिया तथा पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गौरतलब है कि बलराम पुत्र नथुराम निवासी कंचनिया की ढाणी ने 3 सितम्बर 2025 को रिपोर्ट दी थी कि उसके घर के बाहर खड़े डंपर से बैटरी चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

आरोपियों ने किराए पर ली थार गाड़ी-

थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि कोटपूतली बहरोड़ के पास पनियावाला मोड़ के पास आरोपियों ने सफेद कलर की थार गाड़ी को किराए पर लिया तथा सिंघाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। लेकिन थार गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई ।

ये थे टीम में शामिल-

बैटरी चोरी के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव, हैड कॉस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल, सुरेन्द्र कुमार, अजय भालोठिया, सहीराम शामिल थे।

Related Articles