[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

137 वें दिन भी धरना जारी : गम्भीर समस्या है,ईंट से ईंट बजेगी जोश के साथ सड़क पर होगी जनता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

137 वें दिन भी धरना जारी : गम्भीर समस्या है,ईंट से ईंट बजेगी जोश के साथ सड़क पर होगी जनता

137 वें दिन भी धरना जारी : गम्भीर समस्या है,ईंट से ईंट बजेगी जोश के साथ सड़क पर होगी जनता

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले सभा के तहसील उप सचिव कामरेड मनफूल सिंह की अध्यक्षता में 137 वें दिन भी जारी रहा।तथा उनहोंने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्नीस सो चोरानवें में पांच राज्यों के बीच समझौते में शेखावाटी क्षेत्र में लगभग 2000 क्यूसेक पानी आना चाहिए था जोकि आज तक नहीं आया है। यहाँ का किसान तबका ही नहीं बल्कि आमजन पानी की गम्भीर समस्या से जूझ रहा है ऐसे में सरकार नहीं चेतेगी तो आचार संहिता के बाद जनता सडकों पर उतरेगी, ईंट से ईंट बजाने का काम हो गया है। सरकार के नांक में दम करेंगे और नहर लेंगे।

सरकार चाहे जितना जौर लगाले हमें रोकना मुश्किल है। पूछने पर बताया कि लाख ही क्यों दो लाख लोग ताजेवाला हैड पर जमा होने निकलेंगे और ऐसे में कुछ भी अनर्थ होने की सम्भावना जताई जा रही है कि यदि सरकार ने भी किसान को छेड़ने की कोशिश तो फिर कुछ भी हो सकता है वरना सरकार को किसानों की मौजूदगी में कोई भी ठोस कदम नहर प्रदान करने की दिशा में उठाने की जरूरत है।

उनका कहना था कि पानी की समस्या इतनी गम्भीर हो चुकी है। कितनी भी गोलियां चलें, लाठियां बरसें ये धरती पुत्र शेखावाटी का लाल पिछे नहीं हटेगा। पानी सरकार देती तो पहले 30 साल निकल गऐ दे ही देती। अब तो यहाँ का जनमानस अपना रास्ता स्वयं चुनेगा अपने अधिकार और ताकत के बलपर अपने हक की नहर लाऐगा। समय कितना भी हो जाऐगा परन्तु जीवन प्रदायिनी इस नहर को लेकर रहेंगे।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, प्रधान सिंह, सौरभ, जयन्त, करण, मनोज, सुनिल चाहर, राजवीर, जयसिंह, ताराचंद व घीसाराम तानाण, कलगांव, लखमीचंद, नवीन मान, बाबूलाल, राजेश नायक, रोहित, सचिन जोशी, अभिषेक बारी, सुशीला जयसिंसर, रेवती, ग्यारसी, श्यामली मेहतर शाहपुर, शंकर यादव, बनवारीलाल, राजेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles