[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थार में आए बदमाशों ने बाइक-सवार से की थी लूट:11 दिनों में पुलिस ने दबोचा; थार- स्कूटी जब्त, कैश भी बरामद किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थार में आए बदमाशों ने बाइक-सवार से की थी लूट:11 दिनों में पुलिस ने दबोचा; थार- स्कूटी जब्त, कैश भी बरामद किया

थार में आए बदमाशों ने बाइक-सवार से की थी लूट:11 दिनों में पुलिस ने दबोचा; थार- स्कूटी जब्त, कैश भी बरामद किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं की मंडावा पुलिस ने लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए है। इसके अलावा वारदात में काम में ली गई थार गाड़ी व एक स्कूटी भी जब्त की है।

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- आरोपियों ने 6 मई को मंडावा थाना क्षेत्र के कोलाली निवासी इमरान कायमखानी की बाइक को टक्कर मारकर 4 लाख रुपए लूट लिए थे। आरोपी बिना नंबर की ब्लैक थार गाड़ी में आए थे। ये रकम पीड़ित के परिचित की थी। जिसे वह झुंझुनूं से लेकर आ रहा था। लेकिन रास्ते में आरोपियों ने बाइक के पीछे गाड़ी लगाकर ये रकम लूट ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी थी।

सीसीटीवी फुटेज से आए पकड़ में
एसपी राजर्षि वर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के अलावा मंडावा, झुंझुनूं, मुकुन्दगढ़ सहित आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज तलाश किए। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उसके बाद आरोपियों को ट्रेस कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सैनी निवासी वार्ड नं. 7 मुकुन्दगढ़, संदीप कुमार उर्फ निवासी केसरू, थाना मुकुन्दगढ और आसीफ पुत्र आरिफ निवासी मखवास थाना मंडावा शामिल है। इनमें संदीप कुमार आदतन बदमाश है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मुकुन्दगढ थाना में चार मामले दर्ज है। मामले में एक आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूट की पूरी रकम का पता चल पाएगा।

Related Articles