[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रमदान अभियान से बदली भुकाना तालाब की तस्वीर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रमदान अभियान से बदली भुकाना तालाब की तस्वीर

श्रमदान अभियान से बदली भुकाना तालाब की तस्वीर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : जिले की विभिन्न गांवों में वर्षाजल संरक्षण, समन्वित कृषि एंव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा गांव भुकाना में ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों से भुकाना में ग्राम पंचायत द्वारा सन् 2017-18 में निर्मित नंदू वाला जोहड़ में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार के बारे में चर्चा की क्योंकि तालाब में पहले की तुलना में जल आवक क्षमता सीमित हो गयी है साथ ही इसमें पेड़-पौधे उग आने के कारण पानी की भराव क्षमता भी कम हो गयी और इन सबके मध्यनजर रखते हुए तय हुआ कि श्रमदान अभियान के तहत तालाब की तस्वीर किस प्रकार बदली जाए ताकि आगामी बारिश के समय वर्षाजल तालाब में ज्यादा से ज्यादा एकत्रित हो सके और भूजल स्तर में इजाफा हो।

फिर संस्था की प्रेरणा, सहयोग, ग्राम विकास समिति एंव ग्रामीणों के सहयोग से संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् एंव भुकाना पूर्व सरपंच जुगलाल जांगिड़ के सानिध्य में एक श्रमदान अभियान रखा गया जिसके तहत भुकाना नंदू वाला जोहड़ में तालाब की जीर्णोद्धार का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के जल पर्यवेक्षक अजय बलवदा तथा ग्रामीण जन सुभाष नेहरा, देवीलाल नेहरा, हजारी लाल नेहरा, कर्मवीर धींवा, अनिल नेहरा, अमित, विकास, नरेश, मुकेश नेहरा, जितेन्द्र, ओमप्रकाश, राकेश, यश, महीपाल, मंजू, कविता, प्रमिला, कमला, इस्मानता आदि उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने बहुत ही उत्साह से अपनी भागीदारी निभायी और तालाब की रूपरेखा ही बदल दी।

Related Articles