[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक के लगी ट्राली टूटने से हुआ हादसा:तीन लोग घायल, एक को गंभीर हालत में किया नीमकाथाना रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाइक के लगी ट्राली टूटने से हुआ हादसा:तीन लोग घायल, एक को गंभीर हालत में किया नीमकाथाना रेफर

बाइक के लगी ट्राली टूटने से हुआ हादसा:तीन लोग घायल, एक को गंभीर हालत में किया नीमकाथाना रेफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बीलवा के पास मंगलवार को एक बाइक के लगी ट्राली टूटने से हादसा हो गया। इस दौरान ट्रॉली में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।

घायल बांकोटी निवासी फूली देवी पत्नी बाबूलाल ने बताया कि वह अपने बेटे मुकुंद, पुत्र वधू कृष्णा के साथ बाइक पर लगी ट्रॉली में सवार होकर झुंझुनूं जा रहे है। बीलवा चौराहे के पास पंहुचे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह खेत की लगी तारबंदी में उलझ जाने से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार मुकुंद (27) पुत्र बाबूलाल, ट्राली में बैठी फूली देवी(50) पत्नी बाबूलाल, कृष्णा (25) पत्नी मुकुंद घायल हो गए। हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायलों को अस्पताल पंहुचाने के लिए 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे में घायल कृष्णा देवी, फूली देवी का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल होने पर मुकुंद को नीमकाथाना रेफर कर दिया।

फूली देवी ने बताया कि उसकी बेटी की झुंझुनूं में प्रसव होने वाला था, जिसको मिलने के लिए वह झुंझुनूं जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। हादसे के दौरान बाइक पर लगी ट्राली टूटकर अलग हो गई।

Related Articles