[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विकास अधिकारी चूरू के खिलाफ दर्ज झुठे मुकदमें की जांच के संबंध में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विकास अधिकारी चूरू के खिलाफ दर्ज झुठे मुकदमें की जांच के संबंध में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

विकास अधिकारी चूरू के खिलाफ दर्ज झुठे मुकदमें की जांच के संबंध में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

चूरू : कलेक्ट्रेट में विकास अधिकारी चूरू के खिलाफ दर्ज झुठे मुकदमें की जांच के संबंध में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर ढाका के नेतृत्व में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रधान दीपचन्द राहड़ ने बताया कि कि पंचायत समिति में गत दिनों में विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सोनी पर सहायक विकास अधिकारी की ओर से एससीएसटी एक्ट में झुठा मुकदमा दर्ज करवाया था। चूंकि मुकदमा दर्जकर्ता सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार मीणा एंव मुकदमें के गवाह कुलवंत भाकर व महावीर स्वामी समय पर पंचायत समिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते है। न ही समय पर पंचायत समिति में आते है।

सुबह एक बार आकर उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति अंकित कर पंचायत समिति से नदारद हो जाते है। जिसकी वजह से उक्त कार्मिकों को आंवटित कार्यों के लिये ग्रामीणजनों को भटकना पड़ता है। जिसके लिये गत दिनों में सरपंच संघ ने विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर पंचायत समिति के कार्मिकों को निर्धारित समायावधि तक उपस्थित रहने हेतु पांबद करने हेतु लिखा गया था, जिस पर विकास अधिकारी ने पंचायत समिति के समस्त स्टाफ को पांबद किया गया था।

जिससे आक्रोशित होकर कुछ कर्मचारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिये विकास अधिकारी पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिये झुठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया जबकि मुकदमें में वर्णित समय एंव दिनांक के दौरान पंचायत समिति परिसर में किसी भी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था जबकि मुकदमें में वर्णित समय एंव दिनांक के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति परिसर में उपस्थित ही नहीं थे। मुकदमा निराधार एंव झुठा दर्ज करवाया गया है ताकि विकास अधिकारी पर अनावश्यक दबाव बनाया जा सके।जिसका सरपंच संघ पंचायत समिति चूरू घोर विरोध करता है।

इस अवसर पर कैलाश बसेर, ताराचन्द भांभु, दयाराम कस्वां, नवल सिंह रामनिवास, विक्रम सिंह, नारायण सिंह, विरेन्द्र सिंह, जंगशेर खान, नरेन्द्र कोटवाद,सुरेन्द्र सिंह, किशन सिंह, बिहारीलाल,संदीप, ​शिवराम सिंह, चिमनाराम, गोपालराम, आदि मौजूद रहे।

Related Articles