[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

AC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़:गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

AC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़:गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्ज

AC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़:गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्ज

जोधपुर : घर में AC लगाने से नाराज पड़ाेसी ने महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। महिला के बाल पकड़ कर महिला की बीच मोहल्ले पिटाई कर दी और जमकर गालियां दीं। मामला जोधपुर शहर सदर थाना इलाके के चांद बावड़ी मोहल्ले का है। घटना शनिवार शाम 4 बजे के करीब की हुई।

सदर कोतवाली थाना इंचार्ज बलवंता राम ने बताया- चांद बावड़ी निवासी पीड़ित महिला शनिवार शाम थाने पहुंची और पड़ोसी रघुनाथ दाधीच व अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया।वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

घर से निकला, महिला के हाथ में मोबाइल था, आरोपी ने मोबाइल छीन लिया।
घर से निकला, महिला के हाथ में मोबाइल था, आरोपी ने मोबाइल छीन लिया।

थाना इंचार्ज ने बताया- मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना स्थल पर काफी लोग थे। उन्होंने बीच-बचाव कर महिला को छुड़वाया।

एसी के आउटर यूनिट की गर्म हवा से परेशान

अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि चांद बावड़ी इलाके में पीड़िता और आरोपी के घर बिल्कुल आमने सामने हैं। इलाका घना और संकरा है। बसावट पुरानी है ऐसे में घर बिल्कुल पास-पास हैं। महिला ने अपने घर में एसी लगा रखा है, जिसका आउटर यूनिट रघुनाथ दाधीच के घर के गेट के बिल्कुल सामने है।

आरोपी ने कई बार महिला ने इसे हटाने को कहा लेकिन उसने आउटर हटाने से मना कर दिया। आउटर की गर्म हवा रघुनाथ के घर में जाती थी। इसी को लेकर पहले भी कहासुनी होती रही है। शनिवार शाम को भी इसी बात पर बहस हुई।

रघुनाथ ने पहले कहासुनी की। फिर वह गाली गलौच करने लगा। महिला बाहर आई तो उसे थप्पड़ जड़ दिए। धक्का-मुक्की में आरोपी की बनियान फट गई। मौजूद मोहल्लेवासियों ने दोनों को अलग किया।

मारपीट में आरोपी के कपड़े भी फट गए। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया।
मारपीट में आरोपी के कपड़े भी फट गए। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया।

आरोपी रघुनाथ दाधीच घर पर ही पंडिताई का काम करता है और जन्मपत्री देखता है। वह अपने दो बेटों और पत्नी के साथ रहता है। रघुनाथ ने भी घर के ऊपर के हिस्से में एसी का आउटर यूनिट लगा रखा है। लेकिन महिला के घर में लगे एसी का आउटर यूनिट रघुनाथ के मेन गेट के सामने है। महिला हाउस वाइफ है जबकि पति व्यापारी है। महिला भी अपने दो बच्चों के साथ यहां रहती है।

Related Articles