उमराह हज करके स्वदेश लोटने पर माल्यार्पण कर स्वागत
उमराह हज करके स्वदेश लोटने पर माल्यार्पण कर स्वागत

चूरू : अभियोजन विभाग में अतिरिक्त निदेशक पर से सेवानिवृत मोहम्मद अय्याज खान के सऊदी अरब से उमराह हज यात्रा करके स्वदेश लोटने उपरांत युवाओं की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान, रियाज बाबर खान, जिला अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शोयल खान डीके, वसीम चौहान, इकबाल सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज, फरमान खान, अब्दुल्ला कुरैशी, सेफ कुरैशी, शालू सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे ।