ग्राम दुधवा में भोमिया बाबा की प्रतिमा की स्थापना की, 101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
ग्राम दुधवा में भोमिया बाबा की प्रतिमा की स्थापना की, 101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गांव दुधवा में बाबा भोमिया की प्रतिमा स्थापित की गई इस अवसर पर 101 महिलाओं द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली इसके बाद बाबा के मंदिर में हवन कर मूर्ति कि इसप्राण प्रतिष्ठा पंडित मनमोहन शर्मा एवं दीपक मिश्रा के सानिध्य में संपन्न की गई इस अवसर पर यजमान राम अवतार हवलदार संतोष देवी तथा अजय खटाना सुमन देवी ने जोड़े से हवन में बैठक कर आहुति दी। इस अवसर पर बाबा भोमिया के भक्त मालाराम ने पूजा अर्चना करवाई इस मूर्ति की स्थापना धर्मपाल सिंह खटाना प्रधानाचार्य दुधवा निवासी ने अपने पुत्र जन्मोत्सव के अवसर पर कराया इस मामचंद भागीरथ सिंह हवा सिंह विजय सिंह नेतराम गराटी बजरंग लाल हरिराम अशोक राजेश विजय देवेंद्र सेठ किशन सिंह प्रेम भाई सावित्री सविता संतरा सरोज सुमन मनोहरी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।