राज्यपाल से राज् भवन में की भेंट
राज्यपाल से राज् भवन में की भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : विप्र महासंघ के राष्टीय अध्यक्ष अम्बिका दत कौशिक शिमला के नेतृत्व में भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल महा महीम कल राज मिश्र से भेंट की। राष्ट्रीय महामंत्री केशव प्रसाद शर्मा ने बताया की 10 मई को विप्र महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका दत्त कौशिक शिमला नहर के गणेश जी मंदिर के महंत जय शर्मा, युवाचार्य मानव शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रेम बिहारी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मेघ सिंधु शर्मा एवं संगठन के सदस्य भारत कौशिक आदि ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।