झुंझुनूं : शिक्षा विभाग के अधिकारी जीआईएस मैपिंग को लेकर सुस्त नजर आ रहे है। इस मामले में झुंझुनूं जिले की स्थिति बेहद खराब है। यही कारण है कि जिले में अब तक मात्र 10.93 प्रतिशत सरकारी स्कूलों की मैपिंग हो पाई है। जिले में कुल 1491 सरकारी विद्यालय है। जिसमें मात्र 163 स्कूलों की मैपिंग हो पाई है।
1 हजार 328 स्कूलों की अभी भी मैपिंग होना बाकी है। लेकिन जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
प्रदेश की बात करे तों इस मामले में सबसे आगे जैसलमेर है। यहा 42 प्रतिशत से ज्यादा विद्यालयों की मैपिंग हो चुकी है, लेकिन झुंझुनूं जिला इस मामले में काफी पिछड़ गया है।
इसलिए जीआई मैपिंग की पड़ी जरूरत
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार विभागीय मानदंडों के अनुसार स्कूलों की उपलब्धता, स्कूलों की बस्ती से दूरी की निगरानी, मौजूदा स्कूलों में विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के ध्येय से स्कूलों की जीआई टैगिंग करने की आवश्यकता पड़ी है। इसके लिए सभी विद्यालयों के जीआइएस निर्देशांक अक्षांश एवं देशांतर बिन्दू उपलब्ध होना आवश्यक है। वहीं स्कूलों की मैपिंग होने से प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को काफी राहत होगी। क्यों कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के सेंटर गृह जिले से अन्यत्र पड़ते हैं। ऐसे में स्कूल ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन जीआई मैपिंग होने से अभ्यर्थियां को इधर उधर भटकना नही पडे़गा।
कुल विद्यालय मैपिंग विद्यालय प्रतिशत
1491 163 10.93