[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी:महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 9 गंभीर हालत में अजमेर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी:महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 9 गंभीर हालत में अजमेर रेफर

सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी:महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 9 गंभीर हालत में अजमेर रेफर

किशनगढ़ : अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रीनाथ ट्रैवल्स की सवारियों से भरी स्लीपर बस बुधवार रात करीब 12 बजे किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बांदरसिंदरी थाना प्रभारी पारुल यादव व पुलिस के जवानों ने बस में यात्रियों की चीख पुकार सुनकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस की गाड़ी और तीन एंबुलेंस से किशनगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मदनगंज शहर थाना रूपनगढ़ पुलिस भी पहुंची।

मदनगंज SHO घनश्याम सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से कानपुर जा रही निजी स्लीपर बस बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में मेन हाईवे पर पलट गई। सूचना के बाद बांदरसिंदरी और मदनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पांच गंभीर घायलों को सबसे पहले पुलिस की गाड़ी से किशनगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन एंबुलेंस की मदद से करीब 30 घायलों को भी भर्ती कराया गया। किशनगढ़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद करीब 10 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अजमेर JLN हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

इटावा (यूपी) निवासी घायल कल्पना (22) पत्नी आकाश ने बताया कि रात में एकाएक तेज धमाका हुआ और बस में बैठे लोग एक के ऊपर एक गिर गए। कुछ समझ पाते, इससे पहले ही चीख-पुकार मच गई। अंधेरा होने के कारण काफी देर कुछ समझ ही नहीं आया क्या हुआ। कुछ ही देर में बस के पलटने का पता चला। हादसे के समय सभी लोग लगभग गहरी नींद में सो रहे थे।

ये हुए घायल
अहमदाबाद निवासी सुथार मोहन (24) पुत्र वीरेंद्र भाई, रायबरेली यूपी निवासी रामबहादुर (40) पुत्र शिव मोहन, भिंड एमपी निवासी रश्मि (30) पत्नी सोनू, यूपी निवासी बलराम (60) पुत्र लालू, भिंड एमपी निवासी प्रदीप कुमार (24) पुत्र सुरेश भाई, इटावा यूपी निवासी कल्पना (22) पत्नी आकाश, मुरैना एमपी निवासी लक्ष्मण (30) पुत्र रामसहाय, भिंड एमपी निवासी वर्षा (15) पुत्र सुरेश, महू एमपी निवासी शिवम विश्वकर्मा (21) पुत्र बालकिशन, इटावा यूपी निवासी अवनीश राजावत (24) पुत्र मंगलसिंह, भिंड एमपी निवासी अनिता (24) पत्नी सूरज भाई उसकी 3 साल की बेटी हिमांशी और 6 माह की बेटी, बांदा यूपी निवासी रमेश सिंह (35) पुत्र शिवपूजन सिंह, जालौन यूपी निवासी जय कंवर (60) पत्नी रामस्वरूप, रायबरेली यूपी निवासी शशि (35) पत्नी रामबहादुर, रायबरेली यूपी निवासी शिवा सिंह (21) पुत्र हरिनारायण, ओरेया यूपी निवासी रोहित पुत्र मुख्तियार, फिरोजाबाद निवासी रिंकू (24) पुत्र अवधेश यादव, नरोडा अहमदाबाद निवासी वर्षीय रेनू (39) पुत्र शिवाधार, मिर्जापुर यूपी निवासी मुस्कान (18) पत्नी शिराज, कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (23) पुत्र सूरजपाल नायक, फहतपुर यूपी निवासी शिव किशोर (25) पुत्र शिवराम रेदास, औरैया यूपी निवासी हरी बाबू (23) पुत्र चरण सिंह राजपूत, रायबरेली यूपी निवासी देवी शंकर (18) पुत्र राम रावत, महाराज गंज यूपी निवासी मोहम्मद अख्तर (21), जालौन यूपी निवासी देवेंद्र (36) पुत्र रामस्वरूप तेली घायल हुए हैं।

हादसे से जुड़े फोटो …

Related Articles