स्काउट शिविर के दुसरे दिन स्काडटो को तंबुओं को लगाने व उतारने का दिया प्रशिक्षण
स्काउट शिविर के दुसरे दिन स्काडटो को तंबुओं को लगाने व उतारने का दिया प्रशिक्षण

खेतड़ी नगर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वाधान में राउमावि में चल रहे सात दिवसीय आवासिए स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को स्काउटों को तंबु लगाने व उतारने का प्रशिक्षण दिया गया। दुसरे दिन शिविर के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह थे। सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर के दुसरे दिन प्रात: स्काउटों को बैडेन पावेल के तीन व्यायाम करवा कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान स्काउट प्रशिक्षकों को तंबु लगाना, समेटना, गाठ लगाने, नियम प्रतिज्ञा व प्रार्थना को लिखवा कर उसका पूर्व अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षक चिरंजी लाल ने कैम्पर विषय के अंतर्गत तंबुओं का लगाना और उतारने का अभ्यास करवाया। रामदेव सिंह द्वारा विभिन्न गांठों के बारे में बताया, प्रशिक्षक बृजमोहन द्वारा नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना को लिखवा कर करने का अभ्यास करवाया। स्काउट पोशाक के बार में शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर ने समझाया। इस दौरान सेवा कार्य व खेल सत्र का भी आयोजन हुआ। विक्रम ताखर, सुंदरपाल, सरजीत, संजय, अमित, शंभूसिंह, अशोक आदि मौजूद थे।