बजरी से भरा ट्रोला जब्त, चालक गिरफ्तार
बजरी से भरा ट्रोला जब्त, चालक गिरफ्तार

खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने बुधवार को ओवर लोड एवं अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे एक ओवरलोड ट्रोले डको जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि बसई से टीबा रोड कि तरफ से एक ट्रोला आता हुआ नजर आया, ट्रोले को रुकवा कर देखा तो उसमे क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी। चालक से उक्त बजरी खनन करने o परिवहन करने के कागजात मांगे तो चालक ने कोई संतोष पूर्वक जवाब नही दिया। अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में ट्रोला चालक आकोदा थाना महेंद्रगढ हरियाणा निवासी सुरेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर ट्रोला जब्त कर लिया।