[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौडजी में किराना व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग:पर्ची थमाई, लिखा था- 50 लाख और राजीनामा समय पर कर दो, वरना दुख के दिन देखने पड़ेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौडजी में किराना व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग:पर्ची थमाई, लिखा था- 50 लाख और राजीनामा समय पर कर दो, वरना दुख के दिन देखने पड़ेंगे

भोड़की चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। एक साल पहले भी व्यापारी के भाई से 90 हजार रुपये की लूट हुई थी।

गुढ़ागौडजी : दुकानदार को पर्ची देकर दो बाइक सवार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग और मौके से फरार हो गए। पर्ची में बदमाशों ने 50 लाख रुपए देने और पुराने मामले में राजीनामे की बात लिखी है। मामला उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढागौड़जी का है। जहां थाने से 200 मीटर दूर भौड़की चौराहे पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया-भौड़की चौराहे पर दुकानदार जितेंद्र गुप्ता नीमकाथाना वाले की दुकान पर मंगलवार दोपहर 3:15 बजे दो युवक बाइक पर आए। युवकों ने आते ही सबसे पहले एक पर्ची दुकानदार के हाथ में थमाई। इसके बाद थोड़ा पीछे हटकर फायरिंग की और बाइक पर बैठकर वापस भाग गए।

इसके बाद दुकानदार ने पर्ची को पढा तो उसमें लिखा था कि ‘मैं कपिल शूटर 50 लाख रुपए और मेरे दो भाइयों का राजीनामा आप समय के साथ कर दीजिए। नहीं तो आपको इस दुनिया से विदाई लेनी पड़ेगी। आपके परिवार को दुख के दिन देखने पड़ेंगे। संजू भार्गव, गुजरवास, जय भगतसिंह ग्रुप, भाईचारा जिंदाबाद।’

बदमाश दुकानदार को पर्ची देकर गए थे। जिसमें 50 लाख रुपए की मांग थी।
बदमाश दुकानदार को पर्ची देकर गए थे। जिसमें 50 लाख रुपए की मांग थी।

पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर नाकाबंदी कराई। इसके बाद आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है।

दुकानदार के भाई से की थी 90 हजार की लूट
पीड़ित दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि उसके भाई राजेंद्र गुप्ता के साथ पिछले साल सितंबर में लूट हुई थी। शाम को अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था, तो रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसको रोककर मारपीट की और 90 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया था। आने वाली 30 मई को उस केस में पेशी है।

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली
घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली

पुलिस ने टीमों को किया रवाना
गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles