कमरे में फंदे से लटका मिला ऑटो ड्राइवर:पत्नी के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी, कुछ दिनों से अवसाद में था
कमरे में फंदे से लटका मिला ऑटो ड्राइवर:पत्नी के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी, कुछ दिनों से अवसाद में था

चूरू : चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की गांधी काॅलोनी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने घर के कमरे में पंखे के हुक से लटक कर सुसाइड कर लिया। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांधी काॅलोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि परिवार में उसका भाई नारायण(50) ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। मंगलवार सुबह नहीं उठने पर पत्नी ने कमरा खोलकर देखा तो नारायण पंखे के हुक से लटका मिला।
पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है।