कॉलोनी की सुरक्षा के लिए कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल:चौकीदार के खिलाफ झूठी शिकायत निरस्त करने की मांग
कॉलोनी की सुरक्षा के लिए कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल:चौकीदार के खिलाफ झूठी शिकायत निरस्त करने की मांग

चूरू : चूरू शहर के डीटीओ ऑफिस के पास बनी महावीर नगर कॉलोनी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कलेक्टर पुष्पा सत्यानी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कॉलोनी चौकीदार के खिलाफ झूठी शिकायत को निरस्त करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 90 बी नगर पालिका अधिनियम की पालना के साथ कॉलोनी में 25 आवासीय मकान बने हैं। कॉलोनी में रहने वालों की सुरक्षा के लिए पार्क में चौकीदार के लिए एक कमरा बनाया हुआ हैं। 2012 से चौकीदार शिवभगवान यादव कॉलोनी की सुरक्षा में हर समय तैनात रहता है, लेकिन काॅलोनी में दो परिवार हैं जो चौकीदार और काॅलोनी के लोगों से नाराजगी रखते हैं।
इन्हीं लोगों ने गलत मनसूबे और बदनीयती से चौकीदार के खिलाफ अतिक्रमण की झूठी शिकायत की है। इसके जरिए ये लोग कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था भंग करना चाहते हैं। चौकीदार का कमरा कॉलोनी के लोगों की ओर से अस्थाई तौर पर बनाया गया है। जिसे जरूरत पड़ने पर हटाया जा सकता है।
कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि झूठी शिकायत को निरस्त कर मौके की जांचकर नगर परिषद को पाबंद करें कि कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था बाबत अस्थाई रूप से पार्क में बने चौकीदार कमरे को अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं माना जाए।
इस मौके पर विश्वनाथ जांगिड़, भंवरलाल पूनियां, मुकेश विश्नोई, शिवकुमार चोटिया, प्रवीण सोनी, शक्ति सिंह, बुधराज भार्गव, श्याम प्रजापत, एडवोकेट हितेश कुमार, राजकुमार, अंजू नेहरा, योगिता जांगिड़, नंदिता सोनी, हीना जोशी, संतोष देवी, मिलनदेवी, रेखा राठौड़, रमेश कंवर, सुमन वर्मा, मंजू जांगिड़, राजकुमारी, भवानी, अनुराधा व अनूप शर्मा आदि मौजूद थे।