[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हमीरी खुर्द स्थित गीतांजलि फार्म हाउस में योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में पहले दिन 130 रोगियों को दिया परामर्श


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हमीरी खुर्द स्थित गीतांजलि फार्म हाउस में योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में पहले दिन 130 रोगियों को दिया परामर्श

हमीरी खुर्द स्थित गीतांजलि फार्म हाउस में योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में पहले दिन 130 रोगियों को दिया परामर्श

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं गौरव व गीतांजलि ज्वैलर्स समूह की ओर से हमीरी खुर्द स्थित गीतांजलि फार्म हाउस में सात दिवसीय निशुल्क योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन धनपती देवी व सीए डॉ. रोहित चौधरी ने किया। शिविर संयोजक शिव करण जानू ने बताया कि शिविर के पहले दिन 130 रोगियों को परामर्श दिया गया। इस दौरान सभी की बीपी व डायबिटीज की निशुल्क जांच की गई।

इस दौरान डॉ. निकिता जानू, डॉ. प्रियंका, योगाचार्य पवन सैनी व पवन आदरणीय ने सेवाएं दी। इस दौरान समाजसेवी सत्यदेव दड़िया, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के सूबेदार मेजर धर्मपाल भांभू, कैप्टन सीताराम धीवा, धर्मवीर धीवा, इंद्रसिंह धीवा, सुलतान जानू, दयाचंद मांजू, रामस्वरूप तिलोटिया, रामनिवास सिलाइच, रामनिवास डूडी, मदनलाल जानू, रामनिवास जानू आदि मौजूद थे। शिविर का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। जिसमें लोगों को योगासन, प्राणायाम भी करवाया जाएगा।

Related Articles