[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

योग से होता है सर्वांगीण विकास योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

योग से होता है सर्वांगीण विकास योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय

योग से होता है सर्वांगीण विकास योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : खारियाबास में नियमित योग कक्षा में सामान्यअभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) आसनों का किया अभ्यास सांखु फोर्ट, राजगढ़, चूरू, आयुष विभाग के आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर/आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय सांखु फोर्ट के योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र कुमार ने खारियाबास सांखु के मध्य स्थित अमर बलिदानी भगतसिंह नवयुवक मण्डल कार्यालय में उपस्थित युवाओं को योग के गुर सिखाते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामान्य अभ्याशक्रम (प्रोटोकॉल प्रशिक्षण) के स्थिलीकरण, सूक्ष्म व्यायाम, आसन-प्राणायाम तथा यौगिक जॉगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया ।

उपस्थित युवाओं येथा संदीप जाखड़, योगेश गोस्वामी, शिवलाल मीणा, संजय मोहता, सुमित काजला, इंदु, आशीष, अमन स्वामी, संजय जांगिड़, पंकज धानिया, मनीष दुगल, हितेश, पवन गोस्वामी, मनोज भाटी, पवन मोहता, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, योगेश आदि ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया ।

योगाचार्य भारतीय ने ग्रामवासियों से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय साँखूफार्ट के केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन बेनीवाल के मार्गदर्शन में कम्पाउडर चंद्रकला देवी एवं योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र कुमार के सानिध्य में संचालित आयुष सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

Related Articles