पिकअप की टक्कर से कार में सवार गर्भवती महिला घायल:तारीख पर कोर्ट जा रहा था परिवार, दो गाड़ियों में आए थे बदमाश
पिकअप की टक्कर से कार में सवार गर्भवती महिला घायल:तारीख पर कोर्ट जा रहा था परिवार, दो गाड़ियों में आए थे बदमाश

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के भेड़ा की ढाणी में एक पिकअप ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक गर्भवती महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार में सवार सभी लोग झुंझुनूं कोर्ट में तारीख पर आ रहे थे। पुलिस के अनुसार बदमाश दो पिकअप में सवार होकर आए थे। एक पिकअप चालक ने ऑल्टो कार को तीन से चार टक्कर मारी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण एकत्रित हुए तो बदमाश मौके से फरार हो गए।
ऑल्टो चालक चारावास निवासी सुनील ने बताया- उनका झुंझुनूं कोर्ट में जमीनी विवाद को लेकर मामला चल रहा है। सोमवार को कोर्ट में तारीख थी। मैं, मेरी पत्नी, बच्चा और चाचा कार में सवार होकर झुंझुनूं आ रहे थे। इस दौरान भेड़ा की ढ़ाणी में पहुंचे तो पीछे से एक पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। उसके बाद गाड़ी रोड़ से उतर गई। कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पिकअप ने दो से तीन और टक्कर मार दी। गाड़ी दुकान में घुसते घुसते बच गई।
कार सवार लोगों की चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग गए। उन्होंने बताया कि बदमाश दो पिकअप सवार में होकर आए थे। जिसमें एक पिकअप चालक ने टक्कर मारी है। पत्नी मोना को चोट आई है। बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर रिपोर्ट नहीं दी गई है।