परिजनों ने किशोर का शव लेने से किया इंकार:धरने पर बैठे, वाटर पूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
परिजनों ने किशोर का शव लेने से किया इंकार:धरने पर बैठे, वाटर पूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : वाटर पूल में नहाते समय करंट लगने से किशोर की हुई मौत के मामले में परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए है। करीब घंटे भर से धरना प्रदर्शन जारी है।
बच्चे के परिजन उचित मुआवजे व वाटर पूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। सूचना के बाद झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल भी मौके पर पहुंची। समझाइश का प्रयास कर रही है। वहीं परिजनाें का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा व कार्रवाई नहींं होगी, तब तक शव नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने ने आरोप लगाया है कि ये वाटर पूल अवैध तरीके से चल रहा है। संचालक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। वार्ड पार्षद अजमत अली ने बताया कि वाटर पूल बिना परमिशन के संचालित हो रहा है। जब तक संचालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही होगी और बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि रविवार को वार्ड 30, रामेश्वरम कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले मुबारिक (17) पुत्र इशाक अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर के नागपुरा मोहल्ले में स्थित दीप वाटर पूल में नहाने गया था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। मुबारिक अपने मां बाप के इकलौता बेटा था। एक बड़ी बहन है। इस संबंध में किशोर के चचेरे भाई मोहम्मद इकराम की ओर से वाटर पूल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी।