शहर का मुद्दा:जयपुर में हटवाड़े की शुरुआत 80 फुटकर व्यापारियों ने की, तब सिर्फ शनिवार को लगता था, अब हफ्ते के 7 दिन 44 जगहों पर हाट-बाजार
शहर का मुद्दा:जयपुर में हटवाड़े की शुरुआत 80 फुटकर व्यापारियों ने की, तब सिर्फ शनिवार को लगता था, अब हफ्ते के 7 दिन 44 जगहों पर हाट-बाजार

जयपुर : शहर में 61 हजार स्ट्रीट वेंडर्स के अलावा 11 हजार फुटपाथ कारोबारी हैं, जो जबरन हाट-बाजार लगा रहे हैं। इससे निगम को टैक्स देने वाला और पार्किंग शुल्क देने वाला व्यापारी व रहवासी परेशान हैं। जबकि फुटपाथ कारोबारी जितना मर्जी अतिक्रमण करें और जितना चाहें गंदगी फैलाएं उनको रोकने वाला कोई नहीं। वजह निगम की जोन शाखा, विजिलेंस शाखा और स्थानीय थाना सब के सब उनसे मिले हुए हैं।
वहीं, व्यापारी गत पांच साल से संजय बाजार का हटवाड़ा हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका कहना है कि अवैध हटवाड़े से उनका धंधा चौपट हो गया है, क्योंकि संजय बाजार में शनिवार रात से फुटपाथ कारोबारी आते हैं और रविवार तड़के से देर रात तक हटवाड़ा लगाते हैं, इससे गंदगी वहां फैल जाती है, जिसे निगम दो दिन तक साफ नहीं कर पाता है। दूसरी तरफ जौहरी बाजार, अल्बर्ट हॉल व हवामहल देखने आने वाले सैलानियों के सामने भी शहर की छवि खराब होती है। खास बात यह रही, पांच साल पहले 20 जगह हटवाड़े लगते थे जो अब बढ़कर 44 हो गए हैं।
कंवर नगर में लगा था पहला हटवाड़ा: जयपुर शहर में हटवाड़े की शुरुआत गोविंददेवजी मंदिर के पीछे कंवर नगर से हुई थी। तब हर शनिवार को हटवाड़ा लगता था, अब धीरे-धीरे शहर की चारों दिशाओं में लगने लगा है। वह भी निगम की अनुमति के बिना। हटवाड़ा पर चर्चा इसलिए होने लगी है क्योंकि हाईकोर्ट ने हाल ही में फुटपाथ कारोबारियों को सड़कों से हटाने को मनाही कर दी है। जबकि इससे पहले कोर्ट ने हेरिटेज नगर निगम से पूछा था कि जौहरी बाजार के पास स्थित संजय बाजार में हटवाड़ा लगाने की मंजूरी किसने दी और क्या फुटपाथ व्यापारियों ने इसका लाइसेंस ले रखा है ? हाईकोर्ट ने नगर निगम से इस संबंध में जवाब तलब किया है। लेकिन उसमें निगम अफसरों ने जानबूझ कर तथ्य ही पेश नहीं किए और ना ही स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे करवाकर कार्ड बनवाए गए।
नतीजा, स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या और हटवाड़ा की संख्या दिनों दिन और बढ़ सकती है। क्योंकि इसे कोई रोकने वाला तो अब रहा नहीं। संजय बाजार व्यापार मंडल के महासचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि 32 साल पहले जब हटवाड़ा की शुरुआत हुई तब 80 व्यापारी दुकानें लगाते थे और यह सप्ताह में एक ही दिन शनिवार को लगता था। 11 साल पहले इनकी संख्या बढ़कर 760 हुई और निगम ने हटवाड़ा कारोबारियों का सर्वे करवाया। उस दौरान 1189 फुटपाथ कारोबारी सही पाए गए लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या 11 हजार से ज्यादा पहुंच गई है और सप्ताह के प्रत्येक दिन हटवाड़ा लगने लगा है।
पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा में लगने वाले हटवाड़े
रविवार: संजय बाजार, चीलगाड़ी सांगानेर थाने से आगे प्रभु दयाल मार्ग, वाटिका गांव में पंचायत समिति के पास, दिल्ली रोड पर सड़वा और निवारू रोड झोटवाड़ा, बगरू में हटवाड़ा लगता है।
सोमवार: बजाज नगर, गोविंदपुरा कालवाड़ रोड, मुहाना गांव के पास गोविंदपुरा 36 दुकान, आगरा रोड तथा दिल्ली रोड।
मंगलवार: वाटिका मोड़, आगरा रोड पालड़ी मीणा, कालवाड़ व दुर्गापुरा डालडा फैक्ट्री तथा भैरों सर्किल प्रताप नगर।
बुधवार: बंबाला पुलिया के पास, जगतपुरा कच्ची बस्ती, खिरनी फाटक झोटवाड़ा रोड, आगरा रोड पर गणेश मंदिर, सांगानेर के कागजी मोहल्ला।
गुरुवार: सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा रोड, सांगानेर थाने के पास, झोटवाड़ा रीको इंडस्ट्रीज एरिया, दिल्ली रोड ईदगाह और महेश नगर 80 फीट रोड पर हटवाड़ा लगता है।
शुक्रवार: को सिंधी कॉलोनी मामा की होटल के पास, सीतापुरा, रामचंद्रपुरा, कालवाड़ रोड लिंक रोड तथा दिल्ली रोड से लगते हुए
शनिवार: को गोविंददेवजी मंदिर के पीछे कंवर नगर, गोनेर रोड लूणियावास, झालाना आरटीओ आफिस के पास, द्वारकापुरी प्रताप नगर तथा लूणियावास गोनेर रोड, रिक्शा गांव तथा कालवाड़ मोड़ और वीकेआई के पास और टूटी पुलिया सांगानेर लगता है।
समाधान
शहर से लगती खाली जमीन पर निगम इन फुटपाथ कारोबारियों को सप्ताह में एक दिन के लिए हाट बाजार लगाने की अनुमति दे सकता है। साथ ही सफाई के नाम पर तय शुल्क भी वसूल सकता है।