[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अतिक्रमण हटाने का मामला:250 कब्जाधारियों से मुक्त करवाएगा जेडीए, आज से परीक्षण शुरू करेगी टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अतिक्रमण हटाने का मामला:250 कब्जाधारियों से मुक्त करवाएगा जेडीए, आज से परीक्षण शुरू करेगी टीम

अतिक्रमण हटाने का मामला:250 कब्जाधारियों से मुक्त करवाएगा जेडीए, आज से परीक्षण शुरू करेगी टीम

जयपुर : पृथ्वीराज नगर दक्षिण में हीरापथ बी-2 बाइपास और न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित सेक्टर रोड पर किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने तैयारियां कर ली है। यहां सड़क सीमा पर काबिज 250 मकान व दुकानदारों को जेडीए ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी किए थे। इन्हें कब्जा हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने भी सड़क सीमा से अतिक्रमण नहीं हटाए और ना ही जेडीए के नोटिस का जवाब दिया है, जबकि सोमवार सुबह 11 बजे तक नोटिस का जवाब मांगा गया था।

ऐसे में जेडीए के जोन की इंजीनियरिंग विंग व प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। गौरतलब है कि सेक्टर रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए अदालत ने जेडीए को पाबंद किया हुआ है। प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ के मुताबिक सेक्टर रोड से लगती हुई कैलाशपुरी योजना व शिव वाटिका सी में लोगों ने 20 से 55 फीट तक कब्जे कर रखे हैं। कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी नोटिस चस्पा करवाए गए। जेडीए दस्ते को 16 मई तक अतिक्रमण हटाने है।

आज तक जो जवाब आएंगे उनका परीक्षण करवाकर कार्रवाई करेगा जेडीए

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन्हें सड़क सीमा से हटाने के लिए जेडीए ने धारा 72 के तहत नोटिस देकर अतिरिक्त निर्माण को हटाने को कहा गया है और अतिक्रमियों से सोमवार तक जवाब मांगा गया है। सोमवार सुबह 11 बजे तक यहां के लोगों को जेडीए के समक्ष अपने दस्तावेज पेश करने हैं। इनके परीक्षण के बाद जेडीए की प्रवर्तन शाखा कार्रवाई शुरू की जाएगी। सड़क सीमा में आने वाले मकानों व दुकानों तथा मैरिज गार्डन को हटाया जाएगा। साथ ही सड़क का निर्माण भी शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को आवाजाही में आसानी हो सके।

ये कॉलोनियां जिन्हें नोटिस ​दिए गए

यह सेक्टर रोड 100 फीट की है, जो न्यू सांगानेर हीरापथ पेट्रोल पंप के सामने से होकर वंदेमातरम रोड 200 फीट से जाकर जुड़ती है। यहां करीब 14 कॉलोनियां जुड़ी हुई है, जिसमें कैलाशपुरी, उत्तम नगर, कृष्णा विहार, कृष्णा विहार सी, सुमेर नगर, शिव वाटिका, शिव वाटिका सी, गोपाल नगर, श्रीराम नगर, सुमेर नगर एच ब्लॉक, बाबू नगर, सुखीजा विहार, गणपति नगर, रघु विहार, बालाजी विहार, ताड़केश्वर नगर व शंकर वाटिका का नाम शामिल है। इनमें जेडीए ने नोटिस जारी किए है।

इनका कहना है….
उत्तम नगर के स्थानीय निवासी बाबूलाल शर्मा ने बताया कि पहले यह सेक्टर रोड में शामिल नहीं थी बाद में 2013 में पृथ्वीराज नगर का दोबारा प्लान बनाया गया, उसमें इसे सेक्टर रोड बता दिया गया, जबकि यहां 75 फीसदी निर्माण वर्ष 2013 से पहले ही हो चुके थे। इसीलिए जेडीए काे तथ्यों के साथ जवाब भेजा जा रहा है।

Related Articles