[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल में मनाया शहीद शीशराम काजला का शहादत दिवस:प्रतिमा पर माला अर्पण कर दी श्रद्धांजलि, तमिल हमले में गोली लगने से हुए थे शहीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल में मनाया शहीद शीशराम काजला का शहादत दिवस:प्रतिमा पर माला अर्पण कर दी श्रद्धांजलि, तमिल हमले में गोली लगने से हुए थे शहीद

लोयल में मनाया शहीद शीशराम काजला का शहादत दिवस:प्रतिमा पर माला अर्पण कर दी श्रद्धांजलि, तमिल हमले में गोली लगने से हुए थे शहीद

खेतड़ी : खेतड़ी के लोयल गांव में रविवार को शहीद शीशराम काजला का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन शेर सिंह निर्वाण, विशिष्ट अतिथि सूबेदार शीशराम, सूबेदार शेर सिंह थे। जबकि अध्यक्षता हंसराम लाम्बा ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद शीशराम काजला स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि कैप्टन शेर सिंह निर्वाण ने कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। शीशराम काजला ने भी देश सेवा व अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर गांव का नाम रोशन किया है। इस देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मांगलिक कार्य में उन्हें याद कर उचित धारणा के लिए प्रेरित करना चाहिए। झुंझुनू जिले के शौर्य की मिट्टी में जोश और साहस का प्रतीक माना जाता है। देश के लिए सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनू के जिले के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है जो सरहद पर किसी प्रकार की हलचल होने पर बहादुरी का परिचय देते हैं।

झुंझुनू जिले में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। रोशन काजला ने बताया कि शहीद शीशराम काजला भारतीय सेना की 10 पेरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 5 मई 1988 को श्रीलंका शांति सेना के साथ ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका के जापाना शहर में तमिल हमले में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वह आगरा से भर्ती हुए थे तथा पहली पोस्टिंग जोधपुर में हुई थी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शहीद वीरांगना रज्जो देवी व माता मोहरी देवी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर गंगाराम काजला, दिलीप काजला, सुरेंद्र काजला, विनोद, सुरेश, रामलाल, सुभाष, विजय सिंह, बलबीर, मुकेश काजला, अरविंद काजला, वीरांगना रज्जो देवी, रोशन काजला, मोहरी देवी, पीयूष, इशांत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles