पागल कुत्ते के काटने से पशुओं में फैला संक्रमण, पांच की मौत, रेबीज इंजेक्शन के लिए भटक रहे पशुपालक
पागल कुत्ते के काटने से पशुओं में फैला संक्रमण, पांच की मौत, रेबीज इंजेक्शन के लिए भटक रहे पशुपालक

टोडा : टोडा ग्राम पंचायत के गांव कालाकोटा में 1 महीने पहले एक पागल कुत्ते के काटने से पशुओं में रेबीज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे पांच पशुओं की मौत हो चुकी है। पशु अस्पतालों में वैक्सीन नहीं होने के कारण पशुपालक दर-दर भटक रहे हैं। कालाकोटा के ग्रामीणों ने बताया कि रेबीज के इंजेक्शनों के लिए नोडल कार्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं लेकिन वहां भी वैक्सीन नहीं मिली।
लोगों ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को रेबीज के संक्रमण के बारे में एक महीने पहले ही बता दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला बढ़ने के बाद अजीतगढ़ प्रधान शंकरलाल यादव के सहयोग से भामाशाह द्वारा आनन-फानन में वैक्सीन खरीदी गई और 130 पशुओं के लगाई गई।