आज चूरू के 8 केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा, 2700 परीक्षार्थी होंगे शामिल
आज चूरू के 8 केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा, 2700 परीक्षार्थी होंगे शामिल

चूरू : जिला मुख्यालय के 8 केंद्रों पर रविवार को नीट परीक्षा होगी। चूरू में कुल 8 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें जैन श्वेतांबर तेरापंथी उमावि, केंद्रीय विद्यालय, जैन केसर बालिका विद्यालय, गोयनका स्कूल, पीके बागला, राजकीय बॉयज बागला और
आदर्श विद्या मंदिर शामिल है। परीक्षा में लगभग 2700 विद्यार्थी भाग लेंगे। जैन श्वेतांबर विद्यालय के केंद्राधीक्षक जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि स्कूल में कुल 648 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को 11 से 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी विद्यार्थी को एग्जामिनेशन सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 2 से 5.20 बजे तक परीक्षा चलेगी। छात्र अपने एडमिट कार्ड में दिए गए निर्धारित रिपोर्टिंग समय पर ही केंद्र पर पहुंचें।
विद्यार्थी को तीन पासपोर्ट साइज फोटो व एक पोस्ट कार्ड साइज फोटो साथ लेकर आना होगा। पुलिस की अलग से व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थियों को पेन अलग से दिए जाएंगे। परीक्षार्थी मोबाइल फोन, हाथ घड़ी व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ नहीं ले जा सकेगा। परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर की ड्रेस पहन सकता है।
छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल आस्तीन की शर्ट न पहनकर आयें। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। इसमें किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं।