[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरला पब्लिक स्कूल कॅरिअर मेला संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

बिरला पब्लिक स्कूल कॅरिअर मेला संपन्न हुआ

बिरला पब्लिक स्कूल कॅरिअर मेला संपन्न हुआ

पिलानी : बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में बीपीएस कैरियर मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार बराई, निदेशक, बिट्स पिलानी थे। उद्घाटन समारोह विजय सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधीर कुमार बराई, निदेशक, बिट्स पिलानी ने कैरियर मेले का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्राचार्या काजल मारवाह ने बताया कि विशिष्ट अतिथि घनश्याम सिंह गौड़, उपनिदेशक, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को अपने अंदर की क्षमताओं को जानने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन समारोह में डॉ. एम कस्तूरी, प्राचार्या, बिरला बालिका विद्यापीठ, धीरेंद्र सिंह, प्राचार्य, बिरला स्कूल पिलानी, महेश चंद पांडे बरसर, बिरला पब्लिक स्कूल, मीनाक्षी गौड, हेडमिस्ट्रेस, जूनियर सेक्शन, सुशांत कुमार बराल हेडमास्टर, मिडिल सेक्शन उपस्थित थे। छात्र अंबर कुमार, अमृत आनंद एवं शब्द बरार ने संचालन किया।

आयोजन की संयोजिका वर्षा रत्ता ने बताया कि करियर मेले में देश-विदेश विभिन्न 48 शैक्षणिक संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। करियर मेले में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के सभी विद्यालयों के छात्रों जिसमें बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला शिशु विहार, बिरला स्कूल पिलानी ने उपस्थित रहकर मेले को सफल किया। सुश्री वर्षा रत्ता ने बताया कि इसमें 48 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related Articles