[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार महीने से धरने पर बैठी मैं खेत कैसे करूँ हमें पानी चाहिए नहर हो तो रोजगार मिले।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चार महीने से धरने पर बैठी मैं खेत कैसे करूँ हमें पानी चाहिए नहर हो तो रोजगार मिले।

चार महीने से धरने पर बैठी मैं खेत कैसे करूँ हमें पानी चाहिए नहर हो तो रोजगार मिले।

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 124 वें दिन भी जारी रहा। शेखावाटी क्षेत्र में जगह जगह गाँव गाँव ढाणी ढाणी लगे धरनों को चुनाव आचार संहिता के चलते एकबार हटा लिया था। तथा नहर आन्दोलन का मुख्य धरना लालचौक ही रखा गया था। ताकि दुबारा आन्दोलन खड़ा करने में दिक्कत नहीं आऐ। लेकिन आचार संहिता के बाद आज तक देखने में यह आया है कि शेखावाटी क्षेत्र के चारों कौने से इस लालचौक पर लगे धरने पर लोग परिवार सहित पहुँच रहे हैं।

इसी तरह आज धरने पर पहुँचे तीन परिवार बच्चों सहित हमीनपुर गाढौली, पुहानियां ,कुहाडवास आदि से सुनिल, मधु देवी, बिमला देवी मुकेश देवी ने पहुँच कर अपनी व्यथा सुनाई तो सुनकर रोंगटे खड़े होते हैं। उनका कहना था कि कैसे हो खेती और जीवन का गुजारा बेरोजगार हो गऐ हैं। सरकार ने नहर की व्यवस्था हमारे क्षेत्र में नहीं की तो यह क्षेत्र बर्बाद तो है ही परन्तु नहर की मांग को लेकर इतना बड़ा आन्दोलन होगा आचार संहिता के बाद कि जमाना याद रखेगा। किसान परेशानी भूगतते भूगतते अब सब्र की इन्तहा आखरी चरण में आ गई है। सरकारों की, मदहोशी, कुंभकर्णी नींद अभी खुलनी बाकी है। लेकिन तबतक शायद बहुत कुछ बिगाड़ हो चूका होगा। रोज पहुँच रहे हैं दूर दूर से इस लालचौक पर धरने में शामिल होने के लिए। शेखावाटी जन जाग चूका है । धरने को आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, किसान सभा की सूरजगढ क्षेत्र महिला विंग कमांडर सुनिता खेदड, ने भी सम्बोधित किया और आगामी 10 जून के बाद आन्दोलन की रुप रेखा पर प्रकाश डाला।

धरने पर आज तहसील कोषाध्यक्ष महेश चाहर, बनवारीलाल, राजवीर, सचिन सिरोही, औमप्रकाश कुहाडवास, अदरीश खान, कृष्ण सिंह गाडराटा, अमित, आशिष, करण, सौरभ,जयसिंह, जगराम योगी, सतपाल, महेन्द्र, मनोज आदि उपस्थित रहे

Related Articles