भाई के मरते ही बहनों ने दुकान पर किया कब्जा, दो लोग गिरफ्तार
भाई के मरते ही बहनों ने दुकान पर किया कब्जा, दो लोग गिरफ्तार

खाटूश्यामजी : धार्मिक नगरी में जहां बेशकीमती जमीनों पर सब की नजरें टिकी हुई है। वहीं मुख्य बाजार कबूतर चौक पर स्थित पंकज धूत की दुकान पंकज वैरायटी स्टोर पर भाई की मृत्यु के बाद तीनों बहिनों ने दुकान का शुद्धिकरण के नाम पर चाबी लेकर दुकान पर कब्जा कर एग्रीमेंट से बेचान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पंकज धूत के एक भाई और तीन बहनें हैं, मृत्यु को एक माह भी नहीं हुआ, बहनों ने बेशकीमती दुकान पर नियत खराब करते हुए अपना हक दर्शाते हुए कब्जा कर अन्य व्यक्ति को बेचान कर दिया। दुकान पर ही निवास कर रही मृतक की पत्नी सुरूचि धूत को बच्चों सहित दुकान से बाहर निकाल दिया।
मामला बढ़ने पर स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताते हुए मौके पर पहुंचे, पुलिस ने सभी को दुकान से बाहर करते हुए जब समझौता नहीं होने तक दुकान को बंद कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अव्यवस्थाएं करने पर जुगल किशोर पुत्र मेघराज पुराना अलीपुर द्वार पश्चिम बंगाल व मनमोहन मालपानी पुत्र केदार मल निवासी सीकर को गिरफ्तार कर लिया। नगरपालिका के उपाध्यक्ष पूर्णमल हरनाथका, किसान गोशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश हरनाथका, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कुमार हरनाथका, केदार मल धूत सहित अन्य व्यापारियों को पुलिस ने दुकान को बंद कर ताले लगाए।