चिड़ावा : चिड़ावा थाने के हेड कॉन्स्टेबल को केंद्र से मिलेगा पदक:संदीप कुमार को गृह मंत्रालय करेगा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
चिड़ावा थाने के हेड कॉन्स्टेबल को केंद्र से मिलेगा पदक:संदीप कुमार को गृह मंत्रालय करेगा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
चिड़ावा : चिड़ावा थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया हैं।
चयन होने पर एसपी मृदुल कच्छावा, डीएसपी सुरेश शर्मा, सीआई इंद्रप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारियों और साथी कांस्टेबलों ने संदीप को सम्मान मिलने पर बधाई दी है।
संदीप ने इस सम्मान को लेकर उच्चाधिकारियों का आभार जताया है और कहा कि वे अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं। अब प्रोत्साहन मिलने से उनका हौसला और बुलंद हुआ है।