झुंझुनूं-लालपुर : ग्राम लालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विभिन्न उपकरण भेंट करने वाले भामाशाह को सम्मानित
ग्राम लालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विभिन्न उपकरण भेंट करने वाले भामाशाह को सम्मानित
झुंझुनूं-लालपुर : ग्राम लालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विभिन्न उपकरण भेंट करने वाले भामाशाह को सम्मानित करने के लिए भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमें भामाशाह नौरंग राम महला ने एक पंखा, एक वेट मशीन एवं एक एलईडी बल्ब, महेंद्र जांगिड़ ने एक टेबल और स्टूल तथा अशोक कुमार सोनी पुत्र सुमेर सोनी ने एक कलर प्रिंटर भेंट किया| जिनका पीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र गोयन, सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल जी लालपुरिया, कैप्टन रामचंद्र महला ने माला पहना कर सम्मान किया| इस कार्यक्रम में बिमला एएनएम, सुमन नर्सिंग ऑफीसर, नितिन फार्मासिस्ट , सीमा सीएचओ, अजीत सिंह डीईओ, रितु एलटी, मंजू महला आशा सहयोगिनी, सुनीता , राहुल, सतपाल एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|