कॉपर के भैरू घाटी के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 16 यात्री घायल, 5 को झुंझुनूं रैफर
दो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा : नीमकाथाना से सिंघाना जा रही थी बस
खेतड़ी नगर : केसीसी के कॉपर क्लब के पास भैरू घाटी के सामने गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब दस बजे नीमकाथाना से सिंघाना की ओर जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर पलट गई। बस नीमकाथाना से सवारियां लेकर सिंघाना की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि हादसे के समय दूसरी तरफ से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना घटना बेहद भीषण रूप ले सकती थी।
बस में सवार यात्री विकास कुमार सैनी ने बताया कि भैरू घाटी के पास सामने से दो मोटरसाइकिल सवार युवक स्टंट करते हुए आ रहे थे। उन्हें बचाने के प्रयास में बस चालक ने वाहन को अचानक साइड में दबाया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर पलट गई।

हादसा इतना जोरदार था कि कई यात्री सीटों से उछलकर फर्श पर गिर गए।ग्रामीणों और राहगीरों ने शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाल कर घायलों को खेतड़ी, खेतड़ीनगर और सिंघाना से एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में सवार थे 35 यात्री
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। खेतड़ी, सिंघाना और खेतड़ीनगर से एंबुलेंस बुलाई गई। कुछ घायलों को निजी वाहनों से सिंघाना, खेतड़ी और खेतड़ीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस में कुल 35 सवारियां थीं, जिनमें से अधिकांश को हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
ये लोग हुए घायल
हादसे में गाडराटा निवासी मीना देवी, रामकुमारपुरा निवासी सावित्री देवी व ज्योति, कालोटा निवासी सहीराम, माधोगढ़ निवासी कृष्ण कुमार, टोड़ा निवासी भृगु देव, नाथा का नांगल निवासी जगनसिंह, कलाखरी निवासी अमर सिंह यादव, नीमकाथाना निवासी सुशीला, जयपुर निवासी अजय कुमार, काली पहाड़ी निवासी किशोर सिंह, प्रतापपुरा निवासी रामवतार और नरसीपुरा निवासी टीटनवाड़ लोकेश का चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। गंभीर घायल होने पर अजय कुमार, मीना देवी, सावित्री देवी, सुरेंद्र, रितिका को झुंझुनूं रैफर किया। अन्य घायलों का उपचार खेतड़ी, खेतड़ीनगर और सिंघाना अस्पतालों में चल रहा है।
सड़क पर जाम लगा
डीएसपी जुल्फिकार अली ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निजी बस नीमकाथाना से सिंघाना जा रही थी, भैरू घाटी के पास डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। बस में लगभग 25–30 सवारी थीं, जिनमें 10–12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसा किस कारण हुआ, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।
घटना की सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार चौहान, खेतड़ीनगर सीआई राकेश कुमार, एसआई विष्णु दत्त, खेतड़ी बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, सिंघाना बीसीएमओ डॉ. डीसी झांझड़िया सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हादसे के कारण नीमकाथाना–सिंघाना सड़क मार्ग करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा। बाद में पुलिस ने बस को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि घाटी का यह हिस्सा संकरा होने और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटना संभावित रहता है।
हादसे के PHOTOS





देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970758


