केसीसी कॉलोनी में जर्जर क्वार्टर बना हादसे की वजह, बुजुर्ग महिला घायल
केसीसी की आवासीय कॉलोनी में जर्जर क्वार्टरों की अनदेखी एक बार फिर हादसे का कारण बन गई
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर मे केसीसी (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की आवासीय कॉलोनी में जर्जर क्वार्टरों की अनदेखी एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। फ्रेंच हॉस्टल के क्वार्टरों नंबर 7 में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी आर.सी. नायक की धर्मपत्नी मीना नायक पर क्वार्टर का छज्जा टूटकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

दोपहर के समय हुआ हादसा
आर.सी. नायक ने बताया कि दोपहर भोजन के बाद मैं और मेरी पत्नी मीना नायक घर के बाहर रखी चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान वह किसी काम से क्वार्टर के अंदर चले गए। तभी अचानक तेज आवाज आई और पत्नी की चीख सुनाई दी।
“जब दौड़कर बाहर आया तो देखा कि छज्जे के पत्थर टूटकर मेरी पत्नी के ऊपर गिरे हुए थे। वह लहूलुहान हालत में पड़ी थीं,” – आर.सी. नायक


मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ वसूली का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों और कॉलोनीवासियों का कहना है कि केसीसी प्रबंधन द्वारा हर माह मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है, लेकिन इसके बावजूद न तो क्वार्टरों की मरम्मत होती है, न सफाई और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए जाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वर्षों पुराने क्वार्टर पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष
घटना के बाद कॉलोनी में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है, “हमने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को 30 से 35 साल की सेवा दी, लेकिन आज हमें जान जोखिम में डालकर जर्जर क्वार्टरों में रहने को मजबूर किया जा रहा है।”
इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है की
घायल महिला मीना नायक हमारे पास दोपहर करीब 2:30 बजे आई थी तब उनकी हालत खराब थी, उनके सर को कपड़े से बांध हमारे पास लाया गया था, उनका सर काफी दूर में फटा हुआ थाउनका काफी खून भी बह गया था, जहा हमारे द्वारा 24 से 25 टांके लगाए गए और उपचार के बाद महिला छुट्टी देदी गई।
प्रशासन और प्रबंधन की भूमिका पर सवाल
इस हादसे ने केसीसी प्रबंधन की लापरवाही और उदासीनता को उजागर कर दिया है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि
- सभी क्वार्टरों की तत्काल संरचनात्मक जांच कराई जाए,
- जर्जर हिस्सों की फौरन मरम्मत हो,
- और हादसे में घायल महिला को उचित मुआवजा व इलाज उपलब्ध कराया जाए।
हादसे पर जनमानस शखावाटी की टिप्पणी
औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी सिर्फ उत्पादन तक सीमित नहीं होती। कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों की सुरक्षा और सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करना भी उतना ही जरूरी है। केसीसी कॉलोनी में हुआ यह हादसा चेतावनी है-अनदेखी की कीमत जान से भी चुकानी पड़ सकती है।



देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966471


