[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता रोड़ पर अचानक लगी आग:आधे घंटे की मशक्कत पाया काबू, पेड़-पौधे जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता रोड़ पर अचानक लगी आग:आधे घंटे की मशक्कत पाया काबू, पेड़-पौधे जले

मानोता रोड़ पर अचानक लगी आग:आधे घंटे की मशक्कत पाया काबू, पेड़-पौधे जले

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : खेतड़ी में मानोता कॉपर रोड पर स्थित मोक्ष धाम के पास मंगलवार देर रात को अचानक आग लग गई। आग की लपटे देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग लगने से काफी दूर तक जंगली कीकर व घास में आग जल गई।

मानोता रोड़ पर अचानक लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

ग्रामीण पूरणमल ने बताया की वह रात करीब आठ बजे सड़क किनारे जा रहा था। इस दौरान मोक्ष धाम से आग की लपटे उठती देखी। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो मोक्ष धाम के पास उगी हुई जंगली कीकर, घास में आग लगी हुई थी। इस दौरान हवा तेज होने से देखते ही देखते आग मोक्ष धाम के चारों तरफ फैलने लगी। मोक्ष धाम में लगी आग की सूचना श्यामलाल चौहान को दी। आग लगी देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग सुखी घास में तेजी से फैल रही थी। आग आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ती देख केसीसी दमकल को सूचना दी। सूचना पर केसीसी की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। आग लगने से काफी दूर तक पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। इस दौरान की सूचना पर पूरणमल, बजरंग सिंह राठौर, प्रदीप, उत्तम, गुलझारी लाल, फायरमैन संगम सोनी फायरमैन अजय मीणा और चालक अजय सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles