[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SGI के स्टूडेंट्स को BTU में 2 मेडल:बीटेक स्टूडेंट राज गुप्ता को गोल्ड मेडल,दीपिका शर्मा को सेकंड रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

SGI के स्टूडेंट्स को BTU में 2 मेडल:बीटेक स्टूडेंट राज गुप्ता को गोल्ड मेडल,दीपिका शर्मा को सेकंड रैंक

SGI के स्टूडेंट्स को BTU में 2 मेडल:बीटेक स्टूडेंट राज गुप्ता को गोल्ड मेडल,दीपिका शर्मा को सेकंड रैंक

सीकर : जयपुर रोड स्थित शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विधार्थियों ने बीकानेर तकनीकी विश्वविधालय के बीकानेर में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में 01 गोल्ड मेडल सहित कुल 2 पदक हासिल कर एकेडमिक एक्सीलेंस को साबित किया।

संस्थान के चेयरमैन ई. रणजीत सिंह, ट्रस्टी श्रीमती स्नेहलता चौधरी ने बताया की बीटेक के विधार्थी राज कुमार गुप्ता को विश्विद्यालय स्तर पर एग्रीकल्चर ब्रांच में प्रथम स्थान हासिल कर माननीय राज्यपाल महोदय से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही एमसीए की छात्रा

दीपिका शर्मा 2020 बैच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र का महाविद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया और चेयरमैन इं. रणजीत सिंह द्वारा छात्र को स्कॉलरशिप का चेक प्रदान किया गया।

संस्थान के प्राचार्य प्रो डॉ कमल किशोर व्यास ने विधार्थी के अभिभावकों को फोन कर इस उपलब्धि की बधाई दी और विधार्थी के जीवन में ऊंचाइयों के छूने की बात कही। छात्र राज कुमार गुप्ता ने बताया कि महाविधालय में प्रवेश के प्रथम दिवस से हमे ना केवल थ्योरी बल्कि प्रैक्टिकल पर कार्य करवाया गया और वर्षोपरांत आयोजित होने वाले सेमिनारों, कार्यशालाओं एवम विभिन्न गतिविधियों से हमेशा मुझे किसी न कुछ नया सीखने को मिला।

Related Articles