[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना एसपी ने दी क्रेशर संचालकों को चेतावनी:बोले- ओवरलोड ट्रॉलों के खिलाफ चालान नहीं मुकदमा दर्ज होगा, जिले में अब 24 घंटे होगी पुलिस गश्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना एसपी ने दी क्रेशर संचालकों को चेतावनी:बोले- ओवरलोड ट्रॉलों के खिलाफ चालान नहीं मुकदमा दर्ज होगा, जिले में अब 24 घंटे होगी पुलिस गश्त

नीमकाथाना एसपी ने दी क्रेशर संचालकों को चेतावनी:बोले- ओवरलोड ट्रॉलों के खिलाफ चालान नहीं मुकदमा दर्ज होगा, जिले में अब 24 घंटे होगी पुलिस गश्त

नीमकाथाना : नीमकाथाना पाटन में रोड़ी से भरे ओवरलोड ट्रेलर के नीचे दबने तीन पुलिसकर्मियों के मौत के मामले में पुलिस एक्शन में है। पुलिस टीम जगह-जगह पर ओवरलोड़ वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने निर्देश दिए है कि जिले के हर रूट पर पुलिस की टीम 24 घंटे गश्त करेगी। एसपी ने क्रेशर यूनियन की बैठक ली।

हादसे के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। हादसे रोकने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए है। एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने क्रेशर यूनियन की बैठक ली। एसपी ने कहा कि क्रेशर की रोड के दोनों साइड को क्लियर किया जाए, सड़क पर बिखरी कंक्रीट को साफ किया जाए। क्रेशर मालिकों से कहा कि डंफर, ट्रेलर जितनी लिमिट हो उतना ही माल भरा जाए। एसपी ने कहा कि पीएचक्यू को चिठी लिखी है कि ओवरलोड वाहनों की टीपी जारी नही किये जायें और सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाए। क्रेशर संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ड्राइवर नशे में हो उनको माल लोड नही करवाया जाए। अब जल्द ही ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक बुलाई जाएगी और उनको भी निर्देश दिए जाएंगे।

एसपी प्रवीण नायक नुनावत जे बताया कि अब ओवरलोड वाहनों के चालान नहीं किये जाएंगे सीधे उन पर मुकदमे दर्ज होंगे। अब कोर्ट से गाड़ी भी तभी छूटेगी जब गाड़ी मालिक सारे मापदंड पूरे कर इसका सर्टिफिकेट देगा कि उसने सारे मापदंड पूरे कर लिए। इसके साथ ही पूरे जिले की सड़कों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। जिसमे सड़कों पर खतरनाक घुमाव, साइन बोर्ड, ब्रेकर, सड़कों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही अब सड़कों के हर रूट पर 24 घंटे पुलिस गश्त करेगी।

मृतक पुलिसकर्मियों के लिए इकट्ठा करेंगे फंड

एसपी ने कहा कि सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है उन के परिवारों को नियम अनुसार सहायता देने की प्रक्रिया चल रही है साथ ही जिले के पुलिसकर्मी भी अपने स्तर पर फंड एकत्रित कर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देंगे।

Related Articles