छात्रों ने 150 से अधिक साइंस प्रोजेक्ट तैयार किए
छात्रों ने 150 से अधिक साइंस प्रोजेक्ट तैयार किए

नीमकाथाना : शहर के सेम स्कूल में दो दिन चले साइंस एग्जीबिशन व हैंडीक्राफ्ट का मंगलवार को समापन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन डीईओ राधेश्याम योगी, सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना निदेशक केपी सिंह, कैप्टन बलदेव यादव, दीपचंद वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा डेढ़ सौ से अधिक साइंस प्रोजेक्ट तैयार किए गए।
पर्यावरण, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ती है। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से समझा। आगे भी इसी प्रकार के बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह ने अतिथियों एवं अभिभावकों का बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।