फ्रेंडली क्रिकेट मैच; सीकर एजुकेटर्स की टीम छाई एडमिनिस्ट्रेशन की टीम को पांच विकेट से हराया
फ्रेंडली क्रिकेट मैच; सीकर एजुकेटर्स की टीम छाई एडमिनिस्ट्रेशन की टीम को पांच विकेट से हराया

सीकर : शहर के प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा नगरी सीकर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बीच एलजी क्रिकेट एकेडमी में फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। 16-16 ओवर के खेले गए इस रात्रिकालीन मैच में सीकर एडमिनिस्ट्रेशन व सीकर एजुकेटर्स की टीम आमने-सामने उतरीं। सीकर एडमिनिस्ट्रेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाएं। इसके जवाब में सीकर एजुकेटर्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 14 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।
सीकर एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से प्रदीप वर्मा ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए। भारत खीचड़ ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए। महावीर ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए। वहीं सीकर एजुकेटर्स की तरफ से नरेंद्र कोक ने 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए।
जवाब में सीकर एजुकेटर्स ने शानदार शुरुआत करते हुए डॉ. मूलचंद ने मात्र 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ डॉ. एचआर कुड़ी ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। संजीव कुल्हरि ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए, परमानंद ने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए, धर्मेंद्र ने मात्र 10 गेंदों पर 16 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
सीकर एजुकेटर्स के भूपेंद्र सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे
जिला कलेक्टर कमर उल चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय करवाकर मैच का शुभारंभ किया। सीकर एडमिनिस्ट्रेशन टीम में जिला परिषद सीईओ नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, एसडीएम कुनाल राहर, सहायक निदेशक राकेश लाटा, डीआईओ सोमेंद्र पुनिया, सहायक लेखाधिकारी भरत सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. वही सीकर एजुकेटर्स टीम में रामनिवास ढाका, जोगेंद्र सुंडा, प्रदीप बुडानिया, योगेंद्र शर्मा, साहिल चौधरी, संजीव कुलहरी, अनिल गोरा, सुरेंद्र सहारण, एचआर कुड़ी आदि भी शामिल हुए।