खेतड़ी में कर्मचारी संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस:ठेकेदारी प्रथा को बंद कर कर्मचारियों को नियमित करने संकल्प लिया
खेतड़ी में कर्मचारी संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस:ठेकेदारी प्रथा को बंद कर कर्मचारियों को नियमित करने संकल्प लिया

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केटीएसएस कार्यालय में बुधवार को कर्मचारी संगठनों की ओर से मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान कर्मचारी नेता रामसिंह शेखावत व नथूराम मीणा ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने मजदूर दिवस के बारे में कहा कि अमेरिका में एक मई 1886 मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन मजदूरों के काम के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किए जाने को लेकर था। मजदूरों से रोजाना 15-15 घंटे काम कराने व मजदूरों के शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में मजदूर सड़कों पर उतर आए थे।
इस दौरान कुछ मजदूरों पर पुलिस ने गोली चला दी थी, जिसमें चार मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया। वही कई मजदूरों को जेल में बंद कर दिया था। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें यह ऐलान किया गया कि एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस घटना से भारत सहित दुनिया के कई देशों में काम के लिए आठ घंटे निर्धारित करने की शुरुआत हुई। यह दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है।
सैनी ने बताया कि सभी मजदूरों ने संकल्प लिया है कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए, सामाजिक सुरक्षा में जीवन यापन जितनी पेंशन, मेडिकल सुविधा, अच्छी वर्किग, अच्छी कार्य दिशाएं, सरकार मालिकों के पक्ष में चार श्रम संहताएं बनाई है, उन्हें वापस ली जाएं, ठेकेदारी प्रथा को बंद कर ठेकाकर्मियों को नियमित करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों के हितों को लेकर बेहतर प्रयास करने का आह्वान किया।
इस मौके पर विनय त्यागी, खुशीराम यादव, सत्यनारायण गर्वा, बाबूलाल सैनी, मनोज लमोरिया, ख्यालीराम, उम्मेद मीणा, ओमप्रकाश लाम्बा, जय गोविंद, करणसिंह, अमरसिंह, हरिसिंह, राजपाल, भजनलाल सैनी, उमाशंकर, शंकरसिंह शेखावत, कैलाश मीणा, प्रेम, घीसाराम, विकास शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।