सनातन धर्म मंदिर के शिव मंदिर में मनाया द्वितीय पाटोत्सव
सनातन धर्म मंदिर के शिव मंदिर में मनाया द्वितीय पाटोत्सव

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को द्वितीय पाटोत्सव का आयोजन विधि विधान से किया गया। द्वितीय पाटोत्सव का आयोजन मोदी परिवार द्वारा किया गया। सुबह सवा नौ बजे शिव अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी सविता शर्मा, सुनील मोदी एवं सुनीता की मुख्य यजमानी में पंडित नूतन शास्त्री व विजेश तिवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चन करवा कर शिव अभिषेक करवाया। महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दीपक मोदी, हरिप्रसाद, अनिल, राकेश, शैलेश, निर्मल जिदंल, राधेश्याम पारीक, समाज सेवी बबलू अवाना, अभिषेक पारीक, संजय केडिया, प्रकाश चंद तिवाड़ी, राजेश ढाडेल, श्यामसिंह चौहान, घनश्याम, मुकेश मीणा, रमेश, राजकुमार, सुरेंद्र, जितेंद्र, उत्तम सोलंकी, सज्जन, घनश्याम, बसंत सेन, रमेश बारी, विमल शर्मा, रामसिंह, सुरेश, प्रत्यश, त्रिदेव, हिम्मत बंसल, नरोत्तम, विणा, अंजू, सरिता, मंजू देवी, सावित्री देवी, विजय लक्ष्मी सहित सैंकड़ों श्रद्धांलूओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।