इंजी. धर्मपाल गुर्जर शेखावाटी विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य के पद पर नियुक्त, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
इंजी. धर्मपाल गुर्जर शेखावाटी विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य के पद पर नियुक्त, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया। इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सात राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के सिंडिकेट और प्रबन्ध मण्डलों में राज्य सरकार द्वारा विधानसभा सदस्यों के मनोनयन पर सहमति प्रदान की है जिसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य के पद पर उनको नियुक्त किया गया है। भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय, अधीनस्थ संस्थान में वित्त सम्बंधित व शिक्षा रणनीति के साथ प्रशासन प्रबंधन इत्यादि पर विधायक धर्मपाल गुर्जर अपना व्यक्तय एवं मार्गदर्शन कर संचालन में अपनी भूमिका प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि खेतड़ी विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर को इसी माह राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से “प्राक्कलन समिति” के सदस्य के पद पर भी मनोनित किया गया है।
धर्मपाल गुर्जर को शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य पद पर एवं “प्राक्कलन समिति” सदस्य पद पर नियुक्त करने पर समाज सेवी बबलू अवाना एडवोकेट महिपाल दौराता, प्रभु राजोता, डॉ. रामशरण, एडवोकेट महेंद्र छावड़ी, भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट रोहिताश मणकस, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, विजनेश छावड़ी, धर्मा पहलवान, रामनिवास लादी, विश्वेंद्र नालपुरियां, सतीश खारड़िया, अनिल बाडलवास सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई बांट कर खुशी मनाई।