राष्ट्रीय सैनी सभा के युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन
राष्ट्रीय सैनी सभा के युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन

झुंझुनूं : राष्ट्रीय सैनी सभा के युवा मोर्चा की विधानसभा कार्यकारिणी का मंगलवार को विस्तार किया गया। रामानुजन कोचिंग सेंटर में आयोजित मासिक कार्यक्रम में कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय सैनी ने की। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद सैनी थे। विशिष्ट मनोहर लाल धूपिया, सुरेंद्र सैनी (Aen) योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज सैनी पिलानी के विधानसभा अध्यक्ष बसंत बालाण थे। युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष मनोज कारोड़िया ने अपनी कार्यकारिणी में राकेश सैनी, मक्खन सैनी को संगठन महामंत्री, घनश्याम सैनी को विधानसभा संरक्षक, राकेश सैनी, अजय सैनी को कोषाध्यक्ष, मनमोहन सैनी, पंकज बागड़ी, राजेश सैनी को महासचिव, चौथमल सैनी, शंकर लाल सैनी को महामंत्री, प्रमोद सैनी, संदीप सैनी, श्रीराम सैनी, भागीरतमल सैनी, ओम प्रकाश सैनी को उपाध्यक्ष, पवन हलकारा को प्रवक्ता, ताराचंद सैनी और नरोत्तम खड़ोलिया को विधानसभा प्रभारी, पवन सैनी, सचिन सैनी को सचिव, चंद्रभान सैनी, रवि सैनी मंत्री, दीपक सैनी, प्रवीण सैनी, पंकज सैनी, बुद्ध प्रकाश सैनी को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर झुंझुनू विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत सैनी जिला उपाध्यक्ष श्रीराम सैनी जिला प्रचार मंत्री नंदलाल सैनी नगर मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी संदीप सैनी आदि लोगों ने राष्ट्रीय सैनी सभा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र देकर व माला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी।