[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में दुल्हन के पास से गहने चोरी, VIDEO:सूट पहनकर आया नाबालिग मिनटों में सभी के सामने से उठा ले गया बैग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में दुल्हन के पास से गहने चोरी, VIDEO:सूट पहनकर आया नाबालिग मिनटों में सभी के सामने से उठा ले गया बैग

जयपुर में दुल्हन के पास से गहने चोरी, VIDEO:सूट पहनकर आया नाबालिग मिनटों में सभी के सामने से उठा ले गया बैग

जयपुर : जयपुर में एक बच्चा दुल्हन के पास रखा गहनों से भरा बैग उठाकर ले गया। घटना 26 अप्रैल को वाटिका स्थित गणेश पैराडाइज में हुई। यहां एक बच्चा सूट-बूट पहनकर घुसा। मौके पाकर गहनों का बैठ उठा ले गया। बच्चे की करतूत मेरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सांगानेर सदर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

हेड कॉन्स्टेबल हरदयाल ने बताया- कल्लावाला सांगानेर सदर निवासी केशव चौहान (30) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 26 अप्रैल को वाटिका स्थित गणेश पैराइाइज में उनकी बहन की शादी थी। रात करीब 2 बजे दुल्हन अपने कमरे में मां के साथ पहुंची थी। दुल्हन के गहनों का बैग भी कमरे में ही उसके पास रख दिया था। महज कुछ मिनट बाद बैग संभालने पर गायब मिला। इधर-उधर तलाशने पर भी बैग का पता नहीं चलने पर हंगामा मच गया।

मेरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में सूट-बूट में आए नाबालिग चोर की करतूत कैद मिली।
मेरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में सूट-बूट में आए नाबालिग चोर की करतूत कैद मिली।

CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत

मेरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर सूट-बूट में आए नाबालिग चोर की करतूत कैद मिली। दुल्हन के कमरे में आने के कुछ देर बाद ही नाबालिग चोर बाहर आकर खड़ा हो गया। रात 2:03 बजे नजर बचाकर कमरे में घुसा। फिर गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गया। चोरी हुए बैग में सोने का हार, पंजाबी कठी, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, टीका, चांदी की दो पायल, दो बिछवे रखे थे।

मेरिज गार्डन में चोरी की सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित केशव ने पुलिस को बताया- चोरी गए गहनों की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर नाबालिग चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles