जयपुर में स्कूल स्टूडेंट को डंडे से पीटा, VIDEO:दो बच्चों का हो रहा था झगड़ा, अचानक एक युवक ने डंडे से कर दिया हमला
जयपुर में स्कूल स्टूडेंट को डंडे से पीटा, VIDEO:दो बच्चों का हो रहा था झगड़ा, अचानक एक युवक ने डंडे से कर दिया हमला

जयपुर : जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट को बेहरमी से डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का आपस में झगड़ा हो गया था। एक स्टूडेंट की तरफ से आए युवक ने डंडे से दूसरे पर हमला कर दिया। मामले में चित्रकूट थाना पुलिस ने स्टूडेंट्स और दूसरे व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ASI उम्मेद सिंह के जांच रिपोर्ट पेश करने के बाद चित्रकूट थाने में FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया कि चित्रकूट स्टेडियम के पास प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स के झगड़े का वीडियो मिला था। इसमें एक व्यक्ति स्टूडेंट को डंडे से बेरहमी से पीट रहा है। जांच करने पर जयश्री पेड़ीवाल स्कूल प्रशासन की ओर से लेटर पुलिस को दिया गया।

एक स्टूडेंट के पिता के ऑफिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे
स्कूल प्रशासन ने लेटर के जरिए बताया कि एक क्लास में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स पब्लिक पैलेस पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। उन तीनों में से एक स्टूडेंट के पिता के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मालिक के बेटे का पक्ष लेते हुए दूसरे स्टूडेंट पर डंडे से हमला कर दिया। डंडे से कई वार करने पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने हमलावर से स्टूडेंट को बचाया। चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने स्कूल लेटर और वीडियो के आधार पर FIR दर्ज कर ली।

12वीं क्लास में पढ़ते दोनों बच्चे
ASI उम्मेद सिंह ने बताया- स्कूलवालों का कहना है कि तीनों स्टूडेंट्स 12वीं क्लास में पढ़ते हैं। 26 अप्रैल को स्कूल की छुट्टी के बाद किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया। चित्रकूट स्टेडियम के पास झगड़ा बढ़ने पर रोड पर दो क्लासमेट लड़ने लग गए थे। मौके पर मौजूद लोगों के बीचबचाव करने के दौरान एक युवक झगड़े में कूद गया।
ASI ने बताया- झगड़े के बीच में कूदा युवक डंडे से एक स्टूडेंट को जमकर पीटने लगा। वहां मौजूद लोगों ने समझाइस कर उसे रोका। झगड़े के दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद भी स्कूल प्रशासन के शिकायत नहीं देने पर पुलिस ने अपनी ओर से FIR दर्ज की है।