[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबा बसई में हरदल बाबा का तीन दिवसीय मेला 30अप्रैल से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबा बसई में हरदल बाबा का तीन दिवसीय मेला 30अप्रैल से

टीबा बसई में हरदल बाबा का तीन दिवसीय मेला 30अप्रैल से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला  : बाबा शांतिनाथजी का धुना खेड़ा धाम आश्रम के पास टीबा वसई मे बाबा हरदल का मेला 30 अप्रैल से 2 मई तक धूमधाम से भरेगा। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है रंग बिरंगी लाइट एवं फूलों की डेकोरेशन व अन्य आकर्षित वस्तु डेकोरेशन मंदिर में लगाई जा रही है। 30 अप्रैल को प्रात 11 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जो 1 मई तक चलेगा।वं 1 मई को प्रातः 9 बजे आचार्य अभिमन्यु पाराशर शिमला वाले अपने सहयोगी लोकेश शर्मा के साथ हवन की प्रक्रिया पूर्ण करवाएंगे हवन के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में श्री श्याम युवा शिविर टीबा बसई के सानिध्य में अघोरी योगी ज्योतिनाथ व्यवस्थापक सुनील चौधरी, प्रदीप चौधरी, श्याम युवा शिविर टीबा बसई द्वारा समुचित स्थान पर जलपान की व्यवस्था लाइटिंग व्यवस्था रहेगी। बाहर से आने वाले भक्त एवं दुकानदारों के लिए ठहरने की और खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

भजन संध्या में प्रमोद म्यूजिकल ग्रुप एवं योगी ज्योति नाथ एंड पार्टी जिसमें प्रमुख भजन गायक-कविता गुरुग्राम, कुसुम जांगिड़ नीमराना, महंत नंदकिशोर महाराज, सुनील भड़फिया संपत योगी माधोगड ताराचंद शास्त्री, हीरालाल अवाना, सुरेंद्र फागना, राहुल सोनी, लोकेश शर्मा, सुनील गोयल, मीनू अवाना, मनोज मीणा, भीष्म शेखावत सहित अनेक कलाकार प्रस्तुति देंगे ।

Related Articles