[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावरा बालाजी मेले में कुश्ती का अंतिम मुकाबला सुरेश कांवट ने जीता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

मंडावरा बालाजी मेले में कुश्ती का अंतिम मुकाबला सुरेश कांवट ने जीता

मंडावरा बालाजी मेले में कुश्ती का अंतिम मुकाबला सुरेश कांवट ने जीता

पचलंगी : पचलंगी इलाके के सीकर-दिल्ली मेगा हाइवे पर मंडावरा के मुख्य स्टैंड पर स्थित गुल्ली जोहड़ी बालाजी महाराज के दो दिवसीय मेले का शुक्रवार को देर शाम कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। मंदिर पुजारी दीनदयाल बोहरा, सुरेश कुमार व सोनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच ग्यारसीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में कुश्ती दंगल का आयोजन शुरू हुआ। कुश्ती दंगल में जनसहयोग से 51 रुपयों से लेकर 3100 रुपयों तक के इनामी मुकाबले हुए।

दंगल में अंतिम मुकाबला 3100 रुपयों की इनाम के लिए सुरेश कांवट व महेन्द्र खोरी के बीच हुआ। कुश्ती के अंतिम मुकाबले में सुरेश कांवट विजेता रहा।मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार दिया गया। दंगल में मंगेज गुर्जर कोच रहे। वहीं मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती दंगल के समापन पर अतिथियों का सम्मान किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं व स्वयं सेवकों का भी सम्मान किया गया।

इस दौरान पंडित दीनदयाल बोहरा, सुरेश चावड़ा, राम सिंह शेखावत, सीताराम स्वामी, दयाल सिंह शेखावत, शक्ति सिंह शेखावत ,अरुण शर्मा, मनोज शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राकेश शर्मा, महेंद्र शाह ,श्रीराम चावड़ा, संदीप कुमावत, राजेंद्र अधाणा, नागरमल गुर्जर, जीतू बन्ना, सांवतराम चावड़ा, बीजू व करण सिंह सहित अन्य ने सहयोग किया।

Related Articles