[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरस डेयरी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे अनधिकृत वाहन को जब्त किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सरस डेयरी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे अनधिकृत वाहन को जब्त किया

सरस डेयरी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे अनधिकृत वाहन को जब्त किया

सीकर : शहर में शनिवार रात सरस डेयरी चेयरमैन जीता राम ने सरस की सप्लाई करते अनधिकृत पिकअप वाहन को पकड़ा। शनिवार रात 8:30 बजे वाहन चालक रानी सती के पास बूथ नंबर 10 पर सरस डेयरी पलसाना की सप्लाई उतार रहा था। इसी दौरान डेयरी चेयरमैन को अवैध वाहन की सूचना मिली। वाहन का पीछा करते हुए उन्होंने एमडी को सूचना दी।

सूचना के बाद एमडी उमाशंकर चौधरी भी मार्केटिंग टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एमडी ने अनधिकृत वाहन चालक श्रवन कुमार से पूछताछ की तो पता चली कि ये गाड़ी पूर्व ठेकेदार भंवर सुंडा की है। एमडी ने वाहन को बिना अनुमति सप्लाई में उपयोग करने पर सवाल किया तो चालक कुछ देर में ही बयान बदलकर गाड़ी मनीष नाम के व्यक्ति की बताने लगा। ड्राइवर ने टीम को दस्तावेज भी नहीं दिखाए। इसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

डेयरी प्रबंधन से मिली सूचना के अनुसार शहर में शाम की सप्लाई में स्नेहलता के नाम से 407 गाड़ी के टेंडर हैं। डेयरी चेयरमैन जीता राम ने बताया कि लंबे समय से सीकर सहित कई मार्गों पर बिना परमिट अवैध वाहनों से सरस उत्पादों की सप्लाई कर डेयरी को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए प्रबंधन ने जांच अभियान चलाया है। डेयरी के एमडी उमाशंकर का कहना है कि वाहन को जब्त कर लिया गया है सोमवार को दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार वाहन चालक के खिलाफ वसूली व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles