[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने मुंबई प्रवासी भामाशाह काशीनाथ खेतान एवं श्याम सुंदर खेतान का किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने मुंबई प्रवासी भामाशाह काशीनाथ खेतान एवं श्याम सुंदर खेतान का किया अभिनंदन

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने मुंबई प्रवासी भामाशाह काशीनाथ खेतान एवं श्याम सुंदर खेतान का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं भामाशाह काशीनाथ खेतान एवं श्याम सुंदर खेतान श्री चावो दादी ट्रस्ट एवं झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ सदस्यो का झुंझुनूं प्रवास पर श्री चावो दादी मंदिर में शनिवार अपराह्न 5:00 बजे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं परमेश्वर हलवाई ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

विदित है कि प्रवासी खेतान बंधुओ का झुंझुनूं की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से विशिष्ठ लगाव है। वे गत वर्षो से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के माध्यम से सामाजिक सरोकारों में अपनी सहभागिता निभाते रहे है।

उन्होंने कहा की झुंझुनूं के बारे में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से झुंझुनूं शहर की गतिविधियों का पता चलता रहता है और मातृभूमि के समाचार जानकर उन्हे बहुत अच्छा लगता है।

Related Articles