कुछ पल बेजुबानों के लिए अभियान के तहत लगाये परिंडे
कुछ पल बेजुबानों के लिए अभियान के तहत लगाये परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बढ़ते तापमान को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए चलाए जा रहे” कुछ पल बेजुबानों के लिए” अभियान के तहत परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मनोज ढाका, विद्यालय की प्राचार्य सुमित्रा झाझड़िया और हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप ईश्वरवाल की उपस्थिति में परिंड़े लगाये गये। एमएम जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मनोज ढाका ने बताया कि इंसान तो आवश्यकता के अनुसार मदद मांग कर अपनी आवश्यकता कि पूर्ति कर सकता है लेकिन बेज़ुबान पक्षी मांग नहीं सकते इसलिए हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा चलाया जा रहा यह “कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान एक सार्थक प्रयास है स्टॉफ के हर सदस्य को भी प्रयास करना चाहिए कि कम से कम एक परिंडा अपने स्तर पर लगाकर बेजुबानो के लिए दाने पानी कि व्यवस्था करे। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के नीरज कुमार, रामकरण, सुनीता सुगणा, सरला, उर्मिला, बजरंगलाल, राकेश, मो. शरीफ सहित स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।